क्रांतिकारी वीर चंद्रशेखर आजाद की 115वी जयंती मनाई
कानपुर। चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. डीआर सिंह ने शुक्रवार को देश के सपूत स्वतंत्रता संग्राम के महानायक एवं क्रांतिकारी वीर चंद्रशेखर आजाद की 115वीं जयंती मनाई। कुलपति ने विश्वविद्यालय परिसर में आजाद की प्रतिमा को नमन कर माल्यार्पण किया। कुलपति ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जैसे महान सपूतों के बलिदान से ही देश सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि मुझे अपार खुशी है कि इस भारत के महान सपूत क्रांतिकारी के नाम पर हमारे विश्वविद्यालय का नाम है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि महान क्रांतिकारी के हृदय में देश व मातृ भूमि के लिए इतना प्रेम था कि उन्होंने बहुत छोटी उम्र से ही अंग्रेजों के विरुद्ध लोहा लेना शुरू किया और फिर अपना संपूर्ण जीवन देश की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। आजाद से अंग्रेज सरकार कांपती थी। उन्होंने कहा था, ‘मैं आजाद था, आजाद हूं, और आजाद रहूंगा। अंतिम सांसों तक वह आजाद रहे। इस अवसर पर निदेशक छात्र कल्याण डॉ. आरपी सिंह, निदेशक शोध डाू. एचजी प्रकाश, समन्वयक /निदेशक प्रसार डॉ. एके सिंह, संपत्ति अधिकारी मानवेंद्र सिंह, डॉ. वीके त्रिपाठी व मीडिया प्रभारी डॉ. खलील खान सहित अन्य उपस्थित लोगों ने भी पुष्पमाला अर्पित कर क्रांतिकारी सपूत को नमन किया।