देश की जनता पर एक बार फिर पड़ी महंगाई की मार: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगी आग
नई दिल्ली|देश की जनता पर एक बार फिर महंगाई की मार पड़ी है। शनिवार को पेट्रोल-डीजल एक बार फिर महंगा हो गया। तेल के दाम आसमान छू रहे हैं। आज पेट्रोल की भी 22 से 25 पैसे तक कीमत बढ़ी हैं तो वहीं, डीजल की कीमत में 18 से 26 पैसे की बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गई है।सरकारी तेल कंपनियों इंडियन ऑयल (आईओसी), भारत पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (बीपीसीएल) और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लि. (एचपीसीएल) ने पेट्रोल और डीजल की कीमतों में शनिवार को फिर बढ़ोत्तरी की है।दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल का दाम बढ़कर क्रमश: 85.70 रुपये, 92.28 रुपये, 87.1 रुपये और 88.29 रुपये प्रति लीटर हो गया है।