आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गांव में पसरा मातम

________________________________
लोक सत्ता भारत
आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षीय बालक की मौत, गांव में पसरा मातम
जसवंतनगर (इटावा)।
मंगलवार शाम तेज आंधी और बारिश के बीच हुई आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक 8 वर्षीय बालक की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद गांव पिपरेदी में शोक की लहर दौड़ गई, वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है।
जानकारी के अनुसार, धर्मेंद्र कुमार कठेरिया का पुत्र देव उर्फ जानू, जो कक्षा चार का छात्र था, गांव से सटे राजपुर मार्ग पर स्थित उदय प्रताप के खेत में बकरियां चरा रहा था। इसी दौरान शाम करीब 4:30 बजे अचानक आकाशीय बिजली गिर गई। उसी समय पास से गुजर रहे गोसेवक लाखन सिंह ने देखा कि बिजली खेत में गिरी और बच्चा वहीं गिर पड़ा।
लाखन सिंह और अन्य ग्रामीणों ने तत्काल देव को नगर के एक निजी अस्पताल पहुंचाया, जहां से स्थिति गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। दुर्भाग्यवश रास्ते में ही देव की मृत्यु हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम कुमार सत्यम जीत के निर्देश पर तहसीलदार दिलीप कुमार, थाना प्रभारी निरीक्षक रामसहाय सिंह, उपनिरीक्षक किशन कुमार, कांस्टेबल अवनीश कुमार, लेखपाल जहीर खान, अरुण कुमार और अनुराग यादव मौके पर पहुंचे और शोकसंतप्त परिवार को ढांढस बंधाया।
देव चार भाई-बहनों में से एक था। परिवार में दो बहनें और एक छोटा भाई है। मां रश्मि देवी बेटे की मौत से गहरे सदमे में हैं। इस त्रासदी ने परिवार को तोड़ दिया है, वहीं गांव का हर व्यक्ति स्तब्ध है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि आकाशीय बिजली से हुई इस असमय मृत्यु पर शासन द्वारा निर्धारित राहत राशि जल्द से जल्द स्वीकृत कर पीड़ित परिवार को सहायता प्रदान की जाए।