Jouw kans op pure spanning en winst wacht bij winoui casino!
आपके द्वारा साझा की गई रिपोर्ट पहले से ही प्रभावशाली और भावनात्मक है। नीचे इसका एक संपादित और परिष्कृत संस्करण दिया गया है, जिससे इसे समाचार लेख के रूप में और अधिक पेशेवर, पठनीय और आकर्षक बनाया जा सके:
हर की पौड़ी से डाक कांवर लेकर बटेश्वर पहुंचे ‘लंकेश’
जसवंतनगर। सावन माह में जहां देशभर के शिवालयों में ‘बोल बम’ के जयकारे गूंज रहे हैं, वहीं जसवंतनगर के कैस्त गांव से निकली कांवर यात्रा ने श्रद्धा और समर्पण की मिसाल पेश की है। उमंग अग्निहोत्री के संयोजन में प्राचीन बिलैयामठ शिवालय में पूजा-अर्चना के बाद आधा सैकड़ा से अधिक कांवरियों की टोली शुक्रवार शाम हरिद्वार के लिए रवाना हुई।
इस यात्रा को सुगम बनाने हेतु एक विशेष कैंटर की व्यवस्था की गई थी, जिसमें कांवरियों के साथ 15 मोटरसाइकिलें भी रखी गईं। शनिवार को विश्राम के पश्चात रविवार को ‘लंकेश’ के नाम से चर्चित अंकित पाठक ने हर की पौड़ी पर गंगाजल भरकर डाक कांवर यात्रा की विधिवत शुरुआत की।
बाइक से रवाना हुई यह टोली मेरठ, हापुड़, खुर्जा, अलीगढ़, हाथरस और आगरा होते हुए श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी के पैतृक गांव बटेश्वर धाम पहुंची। सोमवार तड़के 4 बजे बाबा बटेश्वरनाथ महादेव के दरबार में गंगाजल अर्पित कर डाक कांवर यात्रा का समापन किया गया।
कांवड़ियों ने यह लगभग 500 किलोमीटर की दूरी बिना थमे दौड़ते हुए सिर्फ 35 घंटे में पूरी की। रास्ते भर श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों ने पुष्पवर्षा और ‘हर हर महादेव’ के जयघोष के साथ कांवरियों का भव्य स्वागत किया। प्रशासन द्वारा यात्रा मार्ग पर की गई विशेष व्यवस्थाओं से कांवरियों को कहीं कोई असुविधा नहीं हुई।
“लंकेश का किरदार मेरा परम सौभाग्य” – अंकित पाठक
जसवंतनगर की ऐतिहासिक रामलीला, जो 160 वर्षों से अधिक पुरानी है और जिसे यूनेस्को की धरोहर का दर्जा प्राप्त है, में अंकित पाठक पिछले 13 वर्षों से रावण की भूमिका निभा रहे हैं। अभिनय की शुरुआत उन्होंने 21 वर्ष पूर्व रावण की सेना के एक पात्र के रूप में की थी।
वे बताते हैं, “जब मैं लंकेश का अभिनय करता हूं तो ऐसा लगता है मानो शरीर में अलग ही ऊर्जा का संचार हो गया हो। यह किरदार निभाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है।” अब तो नगरवासी भी उन्हें ‘अंकित’ की जगह ‘लंकेश’ कहकर संबोधित करते हैं।
इस डाक कांवर यात्रा में अंकित पाठक ‘लंकेश’, हिमांशु शर्मा, उमंग अग्निहोत्री, चमन गुप्ता, राहुल शर्मा, रवि शर्मा, सागर गुप्ता, अमन शर्मा, सत्यम शर्मा, सचिन राजपूत, राजवीर शाक्य, अभिषेक कुशवाह, अनुज यादव सहित 60 से अधिक युवाओं ने सहभागिता की।
