Beyond the Bets Elevate Your Gameplay & Conquer the spin granny Strategy for Consistent Wins.
हरिद्वार : जमाती के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा
रिपोर्ट मोहित शर्मा
हरीद्वार : गुरुकुल कांगड़ी में आइसोलेट वार्ड से फरार हुए 2 जमातीओं में से 1 जमाती दानिश पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका है। वही शंकर आश्रम से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग ने सावेज को धर दबोचा और फिर से गुरुकुल कांगड़ी आइसोलेटेड वार्ड में भर्ती किया गया है पहले से सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए हैं ।

दूसरा जमाती दानिश अभी फरार है इस मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सेंथिल अभुदई कृष्ण राज एस का कहना है कि दूसरे जमाती की तलाश मैं अभी पुलिस जुटी हुई है उसके खिलाफ नियमों का उल्लंघन करने मामले में ज्वालापुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।
उनका कहना है।गुरुकुल कांगड़ी आइसोलेटेड वार्ड से फरार दानिश की तलाश में लगी है जल्द उसे भी पकड़ कर स्वास्थ्य विभाग के हवाले कर दिया जाएगा। इसी तरह की घटना को देखते हुए आइसोलेटेड वार्ड की सुरक्षा को और भी बढ़ा दी गई है।
