स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को बताया ‘संजीवनी’..|

 स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने वैक्सीन को बताया ‘संजीवनी’..|

नई दिल्ली|कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में आज का दिन ऐतिहासिक है, जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय टीकाकरण अभियान की शुरूआत कर दी। इसके बाद दिल्ली एम्स में सैनिटाइजेशन का काम करने वाले मनीष कुमार को पहला टीका लगाया गया। इस दौरान केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने कोरोना महामारी के खिलाफ जंग में स्वास्थ्यकर्मियों के बलिदान और मेहनत की सराहना की। साथ ही कोरोना वैक्सीन को ‘संजीवनी’ बताया।डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि मैं आज बहुत खुश और संतुष्ट हूं। पिछले एक साल से हम कोविड-19 के खिलाफ पीएम मोदी के मार्गदर्शन में लड़ रहे हैं। ये वैक्सीन संजीवनी बूटी की तरह काम करेगी। उन्होंने कहा कि जिस तरह भारत ने पोलियो और चेचक के खिलाफ जंग जीती है उसी तरह कोरोना महामारी के खिलाफ लड़ाई में भी हम ये जंग जीतेंगे। अब ये लड़ाई फाइनल स्टेज में है। पीएम मोदी ने की कोरोना वैक्सीनेशन अभियान की शुरुआत, इस दौरान जब वहां के सफाईकर्मी मनीष को टीका लगाया गया, तो स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धनभी मौजूद थे।

Related post