सीतापुर जनपद में कोविड 19 की बढते मरीजो को लेकर जिले के बाडर को पूर्णतया बंद कर दिया है।

 सीतापुर जनपद में कोविड 19 की बढते मरीजो को लेकर जिले के बाडर को पूर्णतया बंद कर दिया है।

अटरिया सीतापुर जनपद में कोविड 19  की बढती विभिषका को देखते हुए बुधवार जिला प्रशासन ने निर्देशों के क्रम में नए सख्त आदेश लागू किए हैं। 

जिसके चलते रोज मर्रा  के सरकारी कर्मचारियों समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारियों के आने जाने पर गुरुवार दोपहर से पूर्णतया रोक लगा दी गई है। इसी क्रम अटरिया पुलिस ने कुंवरपुर चेक पोस्ट पूरी तरह सील कर आने जाने पर पूर्णतया बंद कर दिया है। गुरुवार को कुंवरपुर चेक पोस्ट पर आने जाने  वालो को दिया गया। सीमा पर बैरिकेटिग कर पुलिस की चौकसी बढ़ा दी गई। न किसी को अंदर आने दिया जा रहा है, न ही बाहर जाने की अनुमति है। जिला सीतापुर में पहले दो खैराबाद व बिसवां हॉटस्पॉट थे,और तीसरा अब सिधौली हॉटस्पॉट बन जाने के कारण जिला प्रशासन हरकत में आ गया और रातों रात आदेश जारी कर पूरे जिले की सीमा पर तत्काल प्रभाव से किसी भी व्यक्ति को आने जाने पर रोक लगा दिया। जिससे आने वाले सभी आगंतुकों को अटरिया की सीमा से वापस मायूस होकर वापस जाना पड़ा। बताते चलें जनपद में लाकडाउन का पालन निर्बाध रूप से चल रहा था, कुछ सेवा कार्यों एवं विभाग के कर्मचारियों के लिए अभी तक आने जाने की छूट मिल रही थी। बताया जा रहा है यह निर्णय कोरोना मरीजों की बढी संख्या एवं प्रतिदिन लखनऊ सीतापुर से हजारों की संख्या मे आने जाने लोगों पर लगाम लगाने के लिए लिया गया है। इस कडी में जिले को जोडने वाली अटरिया सीमा को पूरी तरह सील कर दिया गया है। अब  गैर जनपद से आने वाले डाक्टर, पैरामेडिकल स्टाफ, बैंककर्मियों एवं राजस्व समेत तमाम विभागीय कर्मचारी पर अगले आदेश तक आने जाने पर रोक रहेगी। अटरिया थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि आज सुबह से जिला अधिकारी द्वारा आदेश मिला कि किसी भी आगंतुकों को सीतापुर जिले की सीमाओं को सील कर सभी सरकारी कर्मचारियों को लखनऊ जाने से रोक दिया गया है।

Related post