सीएम से मिले कोरियन कारोबारी, औद्योगीकरण की मुस्किलों से कराया अवगत यूपी में उद्यामियों को नहीं होगी कोई परेशानी: योगी

 सीएम से मिले कोरियन कारोबारी, औद्योगीकरण की मुस्किलों से कराया अवगत यूपी में उद्यामियों को नहीं होगी कोई परेशानी: योगी

ग्रेटर नोएडा। यूपी के ग्रेटर नोएडा में तेज गति से औद्योगीकरण को लेकर सरकार की ओर से हो रही कोशिशों के बीच कोरियन उद्योगपति ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है। कोरिया की अग्रणी सेंक्वांग कंपनी के साथ ही ग्रेटर नोएडा में काम कर रही कोरियन कंपनियों के प्रतिनिधिमंडल ने जेवर से बीजेपी विधायक धीरेंद्र सिंह की अगुवाई में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की।
कोरियन प्रतिनिधि मंडल ने इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री को औद्योगीकरण में हो रही मुश्किलों से अवगत कराया। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया कि कंपनियों को एनवायरनमेंट एनओसी मिलने में देरी हो रही है। बिजली आपूर्ति में बाधा आ रही है। हर रोज करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रहती है। शहर के नए सेक्टरों में कुछ कंपनियों तक पहुंचने के लिए अभी तक सड़क भी नहीं बनी है। कंपनियों को मिलने वाले इंसेंटिव्स में भी दिक्कत है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मीटिंग के दौरान ही संबंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का तत्काल समाधान कराने का आदेश दिया। योगी आदित्यनाथ ने मुलाकात के दौरान ही अपर मुख्य सचिव औद्योगिक विकास अरविंद कुमार को फोन किया और उद्यमियों की सभी समस्याओं का तत्काल समाधान कराने के निर्देश दिए। सीएम ने साफ कहा कि यूपी में उद्यमियों को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। राज्य में उद्योग की समस्याओं का प्राथमिकता से हर संभव समाधान किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि औद्योगीकरण और औद्योगिक निवेश हमारे लिए बेहद महत्वपूर्ण हैं।
तुरंत दिए निस्तारण के आदेश
जेवर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक ठाकुर धीरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरियाई उद्योगपतियों की समस्याएं सुनकर मुख्यमंत्री ने बैठक के दौरान ही ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा पावर कंपनी लिमिटेड और सरकार के संबंधित विभागों से जुड़ी इन समस्याओं का तत्काल निराकरण करने का आदेश भी दिया। जेवर विधायक ने कहा कि उद्यमियों ने मुख्यमंत्री से कहा है कि ग्रेटर नोएडा में काफी सुकून है और आपके नेतृत्व में हालात बहुत तेजी से बदल रहे हैं। कानून-व्यवस्था में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अपराधियों पर सख्ती हुई है जिससे उद्यमियों में भय नहीं है।
समस्या का तेजी से हुआ समाधान
विधायक ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में नोएडा और ग्रेटर नोएडा समेत पूरे राज्य के उद्योगपतियों ने राहत की सांस ली है। उद्यमियों की समस्याओं का तेजी से समाधान हुआ है जिसकी बदौलत राज्य को लगातार बड़े औद्योगिक निवेश मिल रहे हैं। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल में सेंक्वांग कंपनी के डॉयरेक्टर सुंग जे चो, सेनाटेक के प्रबंध निदेशक चांग यून वू, चवाटेक इंडिया के डॉयरेक्टर यून ह्यून सिक और डोंगयांग पॉवर के मैनेजिंग डॉयरेक्टर जेयोंगक्वान पार्क शामिल थे। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बाद यह प्रतिनिधिमंडल अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार से भी मिला।
सीएम योगी तीन दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर में
गोरखपुर। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को तीन दिवसीय दौरे पर गोरखपुर पहुंचेंगे। वह फर्टिलाइजर परिसर में सैनिक स्कूल सहित करीब 187.51 करोड़ रुपए की लागत की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास करेंगे। अन्य परियोजनाओं में कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय परिसरों में प्रस्तावित छात्रावास व चौरी चौरा विधानसभा क्षेत्र में मिनी स्टेडियम का शिलान्यास शामिल है। फर्टिलाइजर परिसर में दोपहर बाद ३:०० बजे से आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री डा. दिनेश शर्मा भी मौजूद रहेंगे।
नियुक्ति पत्र वितरित किए
मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को दोपहर 12:०० बजे लखनऊ से ही 69 हजार शिक्षक भर्ती के सफल अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। उसके बाद अपराह्न ३:०० बजे गोरखपुर पहुंचे। फर्टिलाइजर परिसर में 50 एकड़ में 154 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले सैनिक स्कूल का भूमिपूजन एवं शिलान्यास करेंगे।

Related post