सड़क हादसे में ‘बिग बॉस 14’ की टैलेंट मैनजर पिस्ता धाकड़ की दर्दनाक मौत
मुंबई|‘बिग बॉस 14’ के सेट से एक बुरी खबर सामने आ रही है। हाल ही में ‘बिग बॉस’ की टैलेंट मैनेटर पिस्ता धाकड़ की मौत हो गई है। उनकी जान एक भयानक सड़क हादसे में गई है। पिस्ता धाकड़ का एक्सिडेंट बिग बॉस 14 के सेट के बाहर हुआ है। सूत्रों के मुताबिक, बीते दिन वीकेंड के वार की शूटिंग के बाद पिस्ता अपनी असिस्टेंट के साथ एक्टिवा पर घर के लिए निकली थीं। काफी रात हो चुकी थी। घना अंधेरा होने के कारण पिस्ता की स्कूटी स्लिप होकर एक गड्ढ़े में गिर गई। स्कूटी से गिर कर पिस्ता एक वैनिटी वैन के नीचे आ गई और बुरी तरह घायल हो गईं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई। पिस्ता धाकड़ ‘बिग बॉस 14’ को बनाने वाली प्रोडक्शन कंपनी एंडमोल शाइन इंडिया में काम करती थीं।