सजे पांडाल विराजे गणपति देवा,गूंजे जयकारे…
:-देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन..
घाटमपुर। क्षेत्र के परास गांव में अभिनव अवस्थी के आवास पर श्री गणेश उत्सव के दौरान देवा हो देवा गणपति देवा तुमसे बढ़कर कौन, स्वामी तुमसे बढ़कर कौन….के गीतों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा। मनौतियों के राजा के स्वागत के लिए शनिवार को पांडाल सजाकर प्रतिमा स्थापित की गई। इसके बाद भक्तों ने पूरे विधि विधान वैदिक मंत्रोचार के साथ प्रतिमा स्थापित की गई। गणेश महोत्सव कार्यक्रम को लेकर गाजे बाजे के साथ मंगल धुन व वैदिक मंत्रों के बीच गणपति प्रतिमा स्थापित की गई। इस दौरान भक्तों ने आरती उतारकर गणपति बप्पा मोरया के जयकारे लगाए भक्तों ने पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की कार्यक्रम में इस दौरान अभिनव अवस्थी,पंडित बाउआ लाल तिवारी,अंबुज अवस्थी,संदीप शुक्ला,दीपांशु तिवारी, घूंटी शुक्ला,ब्रजेश अवस्थी आदि लोग उपस्थित रहें।