राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो सड़क हादसे: महिला और युवक गंभीर रूप से घायल, सैफई मेडिकल कॉलेज

______

लोकसत्ता भारत

जसवंतनगर। सोमवार को राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुई दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं ने फिर से राजमार्ग की खतरनाक तस्वीर सामने ला दी। इन हादसों में एक युवक और एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है।

पहली घटना शाम के समय काशीराम कॉलोनी निवासी अमरुद्दीन के 22 वर्षीय पुत्र शाहिद के साथ हुई। बूंदाबांदी के दौरान शाहिद ई-रिक्शा चला रहा था कि अचानक असंतुलित होकर उसका रिक्शा पलट गया। इस हादसे में शाहिद का दायां पैर बुरी तरह टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने उसे तुरंत सीएचसी पहुंचाया। डॉ. विकास अग्निहोत्री ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।
दूसरी घटना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने घटी, जब मोहल्ला कटराविलोचियाँन निवासी नसरुद्दीन अपनी 28 वर्षीय पत्नी गुलवासा के साथ मोटरसाइकिल से गुजर रहे थे। इसी दौरान एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों सड़क पर गिर पड़े। इस हादसे में गुलवासा का दायां पैर टूट गया और वह गंभीर रूप से घायल हो गई। नसरुद्दीन ने तत्काल उसे स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Chetan Jain

Related post