पेड़ों को पर्यावरण राखी बांधकर वृक्ष रक्षा का संकल्प करो : अनूप मिश्रा ” अपूर्व “
उन्नाव। एक लाख से अधिक पौधे लगाने वाले ट्री मैन के नाम से मशहूर और उन्नाव पुलिस कंट्रोल रूम में तैनात सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व ने उच्च प्राथमिक विद्यालय रामपुर गढ़ौवा ( विकास खण्ड क्षेत्र औरास) में बच्चों के साथ पेड़ – पौधों को पर्यावरण राखी ( रक्षा सूत्र ) बांधकर कार्यक्रम में शामिल सभी लोगों को वृक्ष रक्षा का संकल्प दिलाया। सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा के संचालन में पर्यावरण संरक्षण उत्सव का आयोजन किया गया जिसकी शुरुआत पेड़ पौधों की पूजा अर्चना से की गई। पेडों को तिलक लगाकर आरती की गई, इसके बाद बच्चों ने खुद बनाई रंग बिरंगी आकर्षक पर्यावरण राखियों (रक्षा सूत्र ) को पुलिस अंकल अनूप मिश्रा अपूर्व के साथ पेड़ पौधों को बाँधा और उन सबकी रक्षा का संकल्प लिया। इस अवसर पर बीईओ औरास संजय शुक्ल , डाइटीसीयन नम्रता सिंह, ए आर पी इम्तियाज हुसैन, प्रधानाध्यापिका शशी देवी,सहायक शिक्षिका रमनजीत कौरशाहे खुबा के साथ कार्यक्रम संचालकसहायक शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा ने भी पेडों को पर्यावरण रक्षा सूत्र बाँधा। उत्तराखंड में करीब साढ़े चार दशक पहले चलाए गए चिपको आंदोलन की तर्ज पर उन्नाव जिले में पुलिस सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व द्वारा पेड़ पौधों की रक्षा और पर्यावरण संरक्षण हेतु लोगों में जागरूकता लाने के उद्देश्य से इस मुहिम की शुरुआत की गई है इस अभियान के जरिए अनूप मिश्रा द्वारा लोगों को यह संदेश दिया जा रहा है कि पेड़ पौधे जीवधारी है. वह हमारे जीवन रक्षक हैं वह हमारे मित्र हैं वह हमें प्राण वायु देते हैं और पर्यावरण संतुलन के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सब इंस्पेक्टर अनूप कुमार मिश्रा ने बताया कि विगत 20 वर्षों से रक्षाबंधन पर्व के अवसर पर उसके पूर्व मानसून सत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाने और उनकी रक्षा के लिए पर्यावरण राखी बांधी जाती है ताकि लोगों में पेड़ पौधों के साथ आत्मीय संबंध और भावनात्मक रिश्ता बनाने का भाव जागृत हो । ट्री मैन सब इंस्पेक्टर अनूप मिश्रा अपूर्व की इस पहल की प्रशंसा करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी औरास संजय शुक्ल ने कहा कि ऐसे प्रयासों से बच्चों को यह जानकारी मिलेगी कि पेड़ पौधों में भी जीवन होता है , इस आधार पर हम सभी को पेड़ पौधों के प्रति अपना मानवीय व्यवहार रखना चाहिए ताकि हमें जीवन देने वाले वक्षों का संरक्षण हो सकेl बच्चों ने पेड़ की अंगूठी और मत काटो हमें जैसे नाटकों से पौधे लगाकर उनकी रक्षा करने का संदेश दिया। बच्चों की शानदार प्रस्तुति को देखकर सभी की आंखे भी छलक पड़ी। विद्यालय आए अधिकारियों द्वारा वृहद मात्रा में बरगद, पीपल, पकड़िया और नीम के पेड़ लगाये गए। वृक्ष रक्षा मुहिम के लिए सहायक शिक्षक प्रदीप कुमार वर्मा को ग्रीन कॉम्बटेंट नियुक्त किया गया, बच्चों की तीन टोलिया प्रीसियस ब्रिगेड, जेंटल ग्रीन ब्रिगेड और पीस ग्रीन ब्रिगेड बनाई गईं जिन्हे उनके पर्यावरण संरक्षण से जुड़े दायित्वों से परिचित करवाया गया। टोली में कुल 12 बच्चे समरीन, किरण, खुशी, रुचि, मोहिनी, कोमल आदि शामिल किए गए।