बिधनू: वृद्ध की हत्या कर शव खेत में फेंका

दामाद के खेत में मिला खून से लथपथ अद्र्धनग्न शव
-सिर कुचलकर किया गया मर्डर, पास में पड़ी थी टूटी टार्च
कानपुर। बिधनू थानाक्षेत्र में वृद्ध की सिर कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई। उसका शव दामाद के खेत में अद्र्धनग्न अवस्था में पड़ा मिला। परिवार वालों ने किसी पर शक नहीं जताया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
ग्राम मटियारा निवासी ६० साल के विजय मिश्रा उर्फ बब्बू पिछले ८ साल से हाजीपुर में रहने वाली अपनी बेटी लक्ष्मी व दामाद कौशल किशोर त्रिवेदी के साथ रह रहे थे। बेटी लक्ष्मी ने बताया कि सोमवार शाम करीब ३:३० बजे पिता घर से निकले थे। रात ९:३० बजे उनकी छोटी बेटी नौबस्ता, गल्ला मंडी की रहने वाली अंसू से हुई थी। तब उन्होंने बताया था कि वह बाजपुर में किसी के यहां रुद्धाभिषेक कार्यक्रम में गए हैं। इसके बाद वह देर रात तक नहीं लौटे। कई बार फोन मिलाया पर वह स्विच ऑफ बता रहा था। मंगलवार सुहह ग्रामीणों ने उनका खून से लथपथ शव दामाद कौशल के खेत में ट्यूबवेल के पास पड़ा देखा। इस पर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी जिस पर वह लोग मौके पर पहुंचे। बब्बू का शव अद्र्धनग्न हालत में था। किसी धारदार या वजनदार चीज से सिर कुचलकर उनकी हत्या की गई थी। शव के पास ही टूटा टार्च व उनका टूटा हुआ मोबाइल पड़ा था। घटना की जानकारी मिलने पर बिधनू पुलिस व फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, परिजनों ने अभी किसी पर शक नहीं जताया है।