नोरा फतेही का साड़ी में ‘मॉडल वॉक हो गई ट्रोल
मुंबई। नोरा फतेही को उनके डांसिंग स्किल्स, एक्टिंग और फैशनेब्ल लुक्स के लिए जाना जाता है। चाहे वह पैंटसूट हो, बॉडीकॉन ड्रेस या लहंगा हो, वह इन सब ड्रेसेज में काफी ब्यूटीफुल लगती हैं। एक लुक जो हर बार नोरा के फैंस को पसंद आता है, वह है उनका साड़ी अवतार लेकिन हाल ही में नोरा फतेही को कुछ यूजर्स ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर दिया।
हाल ही में नोरा को मुंबई में स्पॉट किया गया था जहां उन्हें गुलाबी रंग की झिलमिलाती साड़ी पहने देखा गया। ऐसा लग रहा था कि एक्ट्रेस शूटिंग के लिए तैयार हो रही थीं क्योंकि वह अपनी वैनिटी वैन से बाहर खड़ी थीं। कई लोग रास्ते में उनके ‘मॉडल वॉक को नोटिस करते देखे गए। नोरा, कलर्स के डांस रियलिटी शो ‘डांस दीवाने के अपकमिंग एपिसोड में नजर आएंगी। जैसे-जैसे एक्ट्रेस वॉक कर रही थीं, कुछ यूजर्स ने उनकी वॉकिंग स्टाइल को काफी अनयूज्वल पाया। कई यूजर्स ने उनके चलने के स्टाइल का मजाक बनाया। एक यूजर ने लिखा, ‘उम्मीद है कि वह जल्द ही आम लोगों की तरह चलना सीख जाएंगी। एक और यूजर ने ट्रोल करते हुए लिखा कि इतना क्यों मटक रही हैं ये, क्या डांस करते हुए जाना है? एक्ट्रेस को ट्रोल करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘यह ऐसे क्यों चल रही हैं, सामान्य तरीके से भी तो चला जा सकता है।