दिल्ली में ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा: 300 से अधिक पुलिसकर्मी घायल, 22 FIR दर्ज
26 जनवरी पर ट्रैक्टर परेड में हिंसा के बाद दिल्ली बनी छावनी में तब्दील हो गई है. संवेदनशील इलाकों में पुलिस के साथ CRPF की 15 कंपनियां तैनात है. कल उपद्रव में 300 से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हो गए और ट्रैक्टर पलटने से एक प्रदर्शनकारी की मौत हो गई. हिंसा के खिलाफ अब तक 22 FIR दर्ज की जा चुकी है|सूत्रों से जानकारी मिली है कि आउटर जिले में दर्ज पांच FIR में किसान नेताओं के नाम भी शामिल हैं. 4 FIR नांगलोई पुलिस स्टेशन में दर्ज हुई, एक FIR पश्चिम विहार वेस्ट थाने में दर्ज हुई है. हालांकि पुलिस अभीस किसान नेताओं के नाम नहीं बता रही है. किसानों नेताओं की मुश्किलें बढ़ सकती हैं..