तारक मेहता फेम एक्ट्रेस आराधना ने बताया कास्टिंग काउच एक्सपीरियंस
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा फेम एक्ट्रेस आराधना शर्मा अपने फोटोशूट की वजह से काफी चर्चा में रहती हैं। शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा के बाद से उन्हें काफी नेम-फेम मिला। अब एक्ट्रेस ने कास्टिंग काउच के बुरे एक्सपीरियंस के बारे में बात की है।
एक इंटरव्यू में आराधना शर्मा ने कहा, ‘एक हादसा मेरे साथ हुआ था और उसे मैं अपनी पूरी जिंदगी में कभी नहीं भूल सकती। ये 4-5 साल पहले हुआ था। तब मैं पुणे में पढ़ रही थी। ये मेरे होमटाउन रांची में हुआ। एक इंसान था जो मुंबई में कास्टिंग कर रहा था। मैं पुणे में मॉडलिंग असाइनमेंट कर रही थी और इसलिए थोड़ी बहुत फेमस थी। एक्ट्रेस ने बताया, ‘मैं रांची गई, जैसा कि उस शख्स ने कहा कि वो कुछ रोल के लिए कास्टिंग कर रहा है। हम एक रूम में स्क्रिप्ट पढ़ रहे थे, उसने मुझे छूने की कोशिश की। मैं समझ नहीं पाई कि क्या हो रहा है। मुझे बस इतना याद है कि मैंने उसे धक्का दिया और दरवाजा खोलकर भाग गई। कुछ दिनों तक ये मैं किसी को नहीं बता पाई। जो स्क्रिप्ट मैं पढ़ रही थी, वो एक लव सीन था, ये बहुत बुरा था। इस हादसे के बाद से मुझे किसी पर विश्वास करने में दिक्कत होने लगी। मैं किसी मर्द के साथ एक अकेले कमरे में रुक नहीं सकती। मैं अपने पापा के साथ भी नहीं रह सकती। ये मेरे साथ हुआ, तब शायद मैं 19-20 साल की होंगी। बता दें कि एक्ट्रेस को ‘स्पिलिस्टविला में भी देखा गया था। ‘स्पिलिस्टविला के बाद उन्होंने कई चैलेंजेस का भी सामना किया।