डीएवी राज्य स्तरीय 2024 इवेंट में एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की बॉक्सिंग टीम का शानदार प्रदर्शन..

 डीएवी राज्य स्तरीय 2024 इवेंट में एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की बॉक्सिंग टीम का शानदार प्रदर्शन..

घाटमपुर!प्रधानाचार्या प्रियंका गौर के कुशल निर्देशन में सरला चोपड़ा डीएवी पब्लिक स्कूल, नोएडा द्वारा आयोजित डीएवी राज्य स्तरीय 2024 इवेंट में डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की बॉक्सिंग टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कुल पाँच पदक हासिल किए। इस इवेंट में खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए स्कूल का मान बढ़ाया।

44-46 किग्रा भार वर्ग में कक्षा 9 से आशुतोष ने स्वर्ण पदक जीतकर पहला स्थान प्राप्त किया
तो वहीं 48-50 किग्रा भार वर्ग में कक्षा 9 से तन्मय शुक्ला ने भी स्वर्ण पदक जीतते हुए अपनी कड़ी मेहनत का प्रमाण दिया।जबकि50+ किग्रा भार वर्ग में कक्षा से आनंद कुमार ने रजत पदक हासिल किया।63-66 किग्रा भार वर्ग में कक्षा 9 से प्रथमेश सिंह ने कांस्य पदक एवं 80 किग्रा भार वर्ग में कक्षा 10 से अभिनव सिंह ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।
इस गौरवमयी उपलब्धि पर स्कूल चेयरमैन, सीईओ एनयूपीपीएल,सीएस संतोष और एनयूपीपीएल सीएफओ अशोक माली एवं डीजीएम एचआर एनयूपीपीएल, कौशिक भर ने प्रधानाचार्या और बॉक्सिंग टीम को इस शानदार सफलता के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह सफलता डीएवी एनयूपीपीएल पब्लिक स्कूल की खेल भावना और खिलाड़ियों की कठिन मेहनत को दर्शाती है। यह उपलब्धि भविष्य में और भी बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीदें बढ़ाती है।

Related post