टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

 टीकाकरण अभियान की शुरुआत से पहले पीएम मोदी ने दी देशवासियों को बधाई

नई दिल्ली| महामारी कोरोना का संकट झेल रहे देश का इंतजार खत्म होने जा रहा है। आज देशव्यापी कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत होने जा रही है। कोविड-19 के खिलाफ टीकाकरण अभियान के पहले दिन यानी की आज करीब तीन लाख स्वास्थ्य कर्मियों को 2,934 केंद्रों पर टीका लगाया जाएगा। इस अभियान की शुरुआत करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि इस दिन का देश को बेसर्बी से इंतजार था। सारे देशवासियों को बहुत बहुत बधाई। प्रधानमंत्री वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए दिन में साढ़े दस बजे देश में पहले चरण के कोविड-19 टीकाकरण अभियान की शुरुआत करेंगे। प्रधानमंत्री कार्यालय ने कहा कि यह दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण कार्यक्रम होगा जिसमें समूचे देश को शामिल किया जाएगा और जन भागीदारी के सिद्धांतों पर इसकी शुरुआत के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं। इस मौके पर को-विन (कोविड वैक्सीन इंटेलिजेंस नेटवर्क) एप्प भी लांच किया जाएगा। को-विन भारत सरकार द्वारा विकसित कोविड-19 टीकाकरण वितरण कार्यक्रम का डिजिटल प्लेटफॉर्म है जिसके जरिए देश भर में टीकाकरण वितरण कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी।

Related post