गणतंत्र दिवस पर वीणा पाणि इंटर कॉलेज में रैली का आयोजन..
कानपुर। आज 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर वीणा पाणि इंटर कॉलेज में एक रैली का आयोजन किया गया। इस रैली का आयोजन 59 बटालियन के कर्नल लोकेश खंडपाल के निर्देशानुसार एनसीसी कैडेट्स द्वारा किया गया था।
रैली का शुभारंभ कॉलेज के संस्थापक श्री सुंदर लाल जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। इस अवसर पर लेफ्टिनेंट कर्नल राजेश परमार जी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से बच्चों को गणतंत्र दिवस और स्वतंत्रता दिवस के बीच के अंतर के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने और देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित किया।
कार्यक्रम का संचालन विपिन कुमार दीक्षित जी ने किया। कार्यक्रम में लेफ्टिनेंट सीमा यादव, श्री राम सर, अनिल यादव और अन्य शिक्षकगण मौजूद रहे। यह कार्यक्रम गणतंत्र दिवस के महत्व को समझाने और देशभक्ति की भावना को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया गया था। कार्यक्रम के अंत में बच्चों ने देशभक्ति के गीत गाए और देश के लिए अपनी एकता और संकल्प को दिखाया।