कृष्णा श्रॉफ की तस्वीर देख फैंस के धड़के दिल
मुंबई। बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ ने भले ही फिल्म इंडस्ट्री में काम न कर रही हों लेकिन उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं है। सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहने वाली कृष्णा श्रॉफ अक्सर अपनी बोल्ड और ग्लैमरस तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। अब उन्होंने अपनी टॉपलेस तस्वीर शेयर की है।
कृष्णा श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह एक मैगजीन कवर पर टॉपलेस नजर आ रही हैं। तस्वीर में कृष्णा श्रॉफ की पैंट का बटन भी अनहुक दिख रहा है। उनकी ये तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। फैंस के अलावा सिलेब्स भी उनकी तस्वीर पर कमेंट्स कर रहे हैं। बताते चलें कि कृष्णा श्रॉफ अपने भाई टाइगर श्रॉफ की तरह फिटनेस को लेकर काफी सजग रहती हैं। कृष्णा आए दिन अपने वर्कआउट के फोटोज और वीडियोज इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं। वह एमएमए मैट्रिक्स फिटनेस सेंटर और मैट्रिक्स फाइट नाइट की फाउंडर भी हैं। कृष्णा श्रॉफ ने हाल ही में एक म्यूजिक वीडियो में डेब्यू किया है। इस वीडियो में उनके साथ जॉनी लीवर की बेटी जेमी लीवर और जन्नत जुबैर भी नजर आई थीं। इस म्यूजिक वीडियो का नाम ‘किन्नी किन्नी वारी है।