कांग्रेस की विधानमंडल नेता को सौंपा ज्ञाापन
कानपुर। आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण और आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश-2021 के विरोध में फूलबाग स्थित ओईएफ की किला मजदूर यूनियन के प्रतिनिधिमंडल ने वरिष्ठ उपाध्यक्ष समीर बाजपेई के नेतृत्व में यूपी कांग्रेस विधानमंडल की नेता आराधना मिश्रा (मोना) को पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी को संबोधित ज्ञापन लखनऊ में उनके आवास पर शुक्रवार को सौंपा। समीर बाजपेई ने आराधना मिश्रा से कहा कि नेहरू की स्थापित की गई आर्डिनेंस फैक्ट्रियों को केंद्र सरकार निगमीकरण कर बेचना चाहती है जो राष्ट्रीय सुरक्षा के साथ खिलवाड़ है। समीर बाजपेई ने आर्डिनेंस फैक्ट्रियों के निगमीकरण और आवश्यक रक्षा सेवा अध्यादेश-2021को रद्द करने के लिए उनसे निवेदन किया कि वे इस मुद्दे को कांग्रेस के घोषणा पत्र में शामिल करवाए। इस पर आराधना मिश्रा ने प्रतिनिधिमंडल को पूरी तरह से आश्वस्त किया कि वे शनिवार को दिल्ली में प्रियंका गांधी से मुलाकात के दौरान निगमीकरण का मुद्दा उनके सामने रखेंगी और इस मुद्दे को कांग्रेस के घोषणा पत्र मे शामिल करवाने के लिए पूरा प्रयास करेंगी। प्रतिनिधिमंडल में वेद प्रकाश अग्निहोत्री, हरीचंद, विजय पाल, अनुराग अग्निहोत्री आदि थे।