Embrace the Thrill Conquer Challenging Levels in the chicken road app & Win Up to 98% of Your Bets w
कच्चे मकान की छत ढही, वृद्धा व किशोरी दबकर हुई घायल
मकान के मलबे में दबने से तीन बकरियो की हुई मौत
कानपुर : घाटमपुर तहसील क्षेत्र के गिरसी गांव में बीते 24 घंटे से रुक -रुक कर हो रही बारिश से एक कच्चा मकान ढह गया। और मलबे में 70 वर्षीय वृद्धा समेत किशोरी दबकर घायल हो गई। वहीं घर के अंदर बंधी तीन बकरियों की दबकर मौत हो गई। परिजनों द्वारा घायल वृद्धा और किशोरी को जिलास्पताल अकबरपुर में ले जाकर भर्ती कराया गया है। जहां पर वृद्धा की हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार रेवना थाना क्षेत्र के गिरसी गांव निवासी 70 वर्षीय चंद्रावती ने बताया की वह घर पर अपने बेटे व बहू मजनू और नातिन चावली, आरती और दो नाती अंकुश और छोटे के साथ रहती हैं। में देर शाम से लगातार रुक रूककर हो रही बारिश से उनका कच्चा मकान ढह गया। जिसमे दबने से चद्रावती और उनकी नातिन घायल हो गई। बहू मजनू ने शोर मचाया तो पड़ोसियों ने मिट्टी हटाकर वृद्ध और नातिन को बाहर निकालकर अकबरपुर स्थित जिलास्पताल पहुंचाया है। वही मकान की छत ढहने से कमरे में बंधी तीन बकरियों की दबकर मौत हो गई। वही पास में लेटी उनकी बड़ी नातिन 18 वर्षीय आरती समेत दोनो बेटे अंकुश और छोटे बाल बाल बच गए। वहीं मकान गिरने की सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने घर की रिपोर्ट बनाकर घाटमपुर तहसील में भेजी हैं।
