अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल, एक सैफई रैफर_________________

लोक सत्ता भारत



जसवंतनगर। क्षेत्र में शनिवार को अलग-अलग सड़क हादसों में तीन लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया गया, जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

पहली घटना बलरई-जसवंतनगर सड़क मार्ग पर ज्वालापुर गांव के पास हुई। नगला तौर गांव की 50 वर्षीय श्रीमती पत्नी चंद्रपाल अपने 23 वर्षीय पुत्र देवेंद्र कुमार के साथ बाइक से जसवंतनगर जा रही थीं। सड़क पर सूख रही मक्का  के कारण उनकी बाइक फिसल गई। हादसे में मां-बेटा दोनों घायल हो गए। मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस ने दोनों को सीएचसी पहुंचाया, जहां उनका उपचार जारी है।

वहीं दूसरी दुर्घटना केलोखर गांव के पास हुई। गांव के 49 वर्षीय पंकज पुत्र रणवीर किसी वाहन का इंतजार कर रहे थे उसी समय अज्ञात वाहन से सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें भी 108 एंबुलेंस से सीएचसी लाया गया। डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सैफई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।

Chetan Jain

Related post