Ekscytująca przygoda w świecie hazardu online czeka – spinmama kasyno otwiera drzwi do niezapomniany
सड़कों पर उतर प्रशासनिक अधिकारियों ने लॉकडाउन का कराया पालन
– अधिकारियों ने की अपील, महामारी के खात्मे के लिए घर से न निकले बाहर
कानपुर, 28 अप्रैल । जनपद में खासतौर पर शहरी क्षेत्र में लगातार कोरोना पॉजिटिव के केस बढ़ रहे हैं। ऐसे में प्रशासन की और जिम्मेदारी बढ़ गयी कि लॉकडाउन का किसी भी तरह से उल्लंघन न होने पाये। इसी को चलते जिलाधिकारी ने सख्त निर्देश दिया कि जनपद के सभी सीओ और एसीएम स्तर के अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में बराबर निगरानी करें। इसी को लेकर मंगलवार को पूरे जनपद में प्रशासनिक अमला सड़कों पर निकला और जो लोग लॉकडाउन का उल्लंघन कर रहे थे उन्हे सख्त हिदायत दी गयी। इसके साथ ही अपील की गयी कि इस महामारी के खात्मे के लिए घरों से बाहर न निकले और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वहीं लॉकडाउन का पूरी तरह से पालन कराने के लिए ड्रोन कैमरों के जरिये भी निगरानी की जा रही है।
शहर में बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए जिलाधिकारी डा. ब्रह्मदेव राम तिवारी ने निर्देश दिया है कि समस्त एससीएस व पुलिस क्षेत्राधिकारी अपने-अपने हॉट स्पॉट व सामान्य क्षेत्रों में बराबर भ्रमण करें। जिसके क्रम में मंगलवार को प्रशासनिक अमला सड़कों पर निकला। निरीक्षण के दौरान लॉकडाउन का पालन न करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ अभियान चलाकर विधिक कार्रवाई की गई। क्षेत्राधिकारी सीसामऊ और एसीएम तृतीय ने अपने क्षेत्र सीसामऊ अभियान चलाया। इसके अतिरिक्त अन्य समस्त मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारियों ने भी अपने-अपने क्षेत्रों में गश्त करते हुए कार्यवाही की। सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कलक्टर गंज नयागंज बिरहाना रोड आदि क्षेत्रों में पैदल गस्त करते हुए लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग के विषय में जानकारी दी। प्रशासनिक अधिकारियों ने थोक बाजारों में भ्रमण करते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन कराने के लिए लोगों को जागरुक किया। इसके साथ ही सख्त हिदायत दी गयी कि अगर लॉकडाउन का उल्लंघन किया तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार एसीएम द्वितीय अमित राठौर व क्षेत्राधिकारी ने बाबू पुरवा तथा रेल बाजार हॉट स्पॉट इलाकों का जायजा लिये।
प्रशासन हर संभव कर रहा मदद
सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए लॉकडाउन का पालन करना बहुत जरुरी है। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग इसके लिए संजीवनी साबित हो रही है। ऐसे में सभी लोग यह सुनिश्चित कर लें कि हर हाल में इस महामारी को भगाना है और लॉकडाउन का पालन करना है। इस दौरान अगर किसी को भी किसी प्रकार की समस्या आती है तो प्रशासन व पुलिस हर संभव मदद करने को तैयार है।
लाउडस्पीकर से किया गया सतर्क
एसीएम तृतीय तथा पुलिस क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पाण्डेय ने अपने क्षेत्र सीसामऊ थाना, चमनगंज व बजरिया के रेड जोन एरिया में जनमानस को लाउडस्पीकर के माध्यम से अवगत कराया। इसके साथ नियम का पालन न करने वालों के विरुद्ध चालान व विधिक कार्यवाही की गई और हॉटस्पॉट इलाके का पैदल निरीक्षण कर सबको सतर्क किया। क्षेत्राधिकारी ने लाउडस्पीकर के माध्यम से बताया कि सभी को अपने घरों में रहना है बाहर नहीं निकलना है ड्रोन कैमरे से लगातार निगरानी की जा रही है। इसका उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध कठोर दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। आपकी आवश्यकता का सामान होम डिलीवरी के माध्यम से आपके घर पहुंचेगा जिसके संबंध में समस्त होम डिलीवरी करने वालों की सूची चस्पा कर दी गई है। कोई भी अन्य मेडिकल संबंधी समस्या हो तो तत्काल संबंधित थाने को अवगत कराएं जिसके लिए प्रशासन 24 घंटे आपकी सेवा में तत्पर है।
एसीएम ने की अपील
एसीएम द्वितीय अमित राठौर ने लोगों से अपील की कि कोरोना को लेकर घबरायें नहीं, जो भी संदिग्ध की जानकारी मिले उसकी जानकारी तत्काल पुलिस या स्वास्थ्य विभाग को दें, ताकि अन्य दूसरों को इस महामारी से बचाया जा सके। इसके साथ ही अपने को सुरक्षित रखने के लिए हर हाल में लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
ड्रोन कैमरों से हुई निगरानी
इसके अतिरिक्त ड्रोन कैमरे से प्रतिदिन निगरानी की जा रही है। इसी क्रम में आज भी जाजमऊ, नौबस्ता, बाबूपुरवा, किदवई नगर, ग्वालटोली, कर्नलगंज, चमनगंज, अनवरगंज, कल्याणपुर आदि क्षेत्रों में ड्रोन कैमरे से निगरानी की गई। यह निगरानी सुबह, दोपहर, शाम तथा रात्रि को भी लगातार की जा रही है। जिलाधिकारी ने जनपद वासियों से अपील करते हुए कहा कि लोग अपने घरों में रहें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें क्योंकि सोशल डिस्टेंसिंग ही कोरोना वायरस की सोशल वैक्सीन है और मॉस्क लगाकर रहें।
