रोटरी क्लब ने उठाया तालाबों के पुनर्जीवन का बीड़ा-

 रोटरी क्लब ने उठाया तालाबों के पुनर्जीवन का बीड़ा-


-विवि परिसर का कूड़े से पटा तालाब से होगी शुरुआत
कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर विराट के अध्यक्ष अमित झा ने स्थापना समारोह के पहले ही दिन  कानपुर के सूख चुके तालाबों को पुनर्जीवित करने का संकल्प लिया। प्रेरणा उन्हें पौंड मैन रामवीर तंवर से मिली। अमित इसकी शुरुआत सीएसजेएम  कनपुर विवि परिसर के एक तालाब को पुनर्जीवन देकर करेंगे। यह कार्य तंवर के दिशा निर्देश के मुताबिक होगा। 
विश्व विद्यालय के सीनेट हॉल में  आयोजित रोटरी क्लब कानपुर विराट के स्थापना समारोह में रामवीर तंवर विशिष्ट वक्ता के रूप में थे। पावर प्रेजेंटेशन के साथ ही सूखते ताल पोखरों को जीवित करने के अभियान पर उन्होंने प्रभावशाली प्रस्तुति दी। 
अमित कहते हैं कि एक समय था जब हर गांव का एक तालाब होता था। यह तालाब ग्रामीण जनजीवन, उसकी परंपराओं का अटूट हिस्‍सा होता था। शहरी क्षेत्र में भी ताल तलैयों का वजूद था। पर धीरे-धीरे ये मिटने लगे। उन्‍हें पाटकर उनपर घर बनाए जाने लगे, कहीं-कहीं उन्‍हें सामूहिक कूडे़दान का रूप दे दिया गया। कानपुर न केवल शहरी बल्कि ग्रामीण क्षेत्र में यह दृश्य आम हो गया।  का बचपन इन्‍हीं तालाबों के किनारे बीता था।
पौंड मैन रामवीर तंवर ने कहा कि वह रोटरी क्लब कानपुर विराट इस संकल्प के साथ जुड़े हैं। वह विवि स्वयं आकर इसकी शुरुआत करेंगे। तालाबों में पानी लौटने का कार्य वह 2015 से कर रहे हैं। उनकी इस उपलब्धि से प्रभावित होकर पीएम नरेंद्र मोदी ने 24 अक्‍टूबर 2021 को ‘मन की बात’ में उनकी तारीफ की। यूपी के सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने भी रामवीर को सम्‍मानित किया है।


Related post