फिल्म मेकर बासु चटर्जी का निधन
फिल्म मेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का गुरूवार को निधन हो गया। मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। रजनीगंधा, छोटी सी बात, बातों-बातों में, एक रूका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले बासु चटर्जी 93 साल के थे।
उनका अंतिम संस्कार सांता क्रूज में दोपहर 2 बजे किया जाएगा। बासु का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था।