फिल्म मेकर बासु चटर्जी का निधन

 फिल्म मेकर बासु चटर्जी का निधन

फिल्म मेकर और स्क्रीनराइटर बासु चटर्जी का गुरूवार को निधन हो गया। मुंबई में उन्होंने अंतिम सांस ली। रजनीगंधा, छोटी सी बात, बातों-बातों में, एक रूका हुआ फैसला और चमेली की शादी जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले बासु चटर्जी 93 साल के थे।
उनका अंतिम संस्कार सांता क्रूज में दोपहर 2 बजे किया जाएगा। बासु का जन्म राजस्थान के अजमेर में हुआ था।

Related post