पत्रकार आशीष को ऑटो ने टक्कर मारकर किया घायल, आरोपी चालक फरार
————
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
पत्रकार आशीष को ऑटो ने टक्कर मारकर किया घायल, आरोपी चालक फरार
जसवंतनगर/इटावा। नगर के कचौरा मार्ग नहर पुल के समीप शुक्रवार देर शाम एक ऑटो ने पत्रकार आशीष को टक्कर मार दी, जिससे वह घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक, पत्रकार आशीष भगवान गणेश की शोभायात्रा की कवरेज कर अपनी बाइक से घर जुगौरा लौट रहे थे। इसी दौरान भोगनीपुर गंगनहर के पास शराब के नशे में धुत ऑटो चालक (वाहन संख्या UP 75 CT 7216) ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।
पीड़ित आशीष के अनुसार, हादसे के बाद ऑटो चालक गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी देते हुए वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। उन्होंने डायल 112 पर कॉल करने की कोशिश की, लेकिन कॉल नहीं लग सकी। घायल अवस्था में किसी तरह घर पहुंचने पर परिजनों ने दुख जताया।घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी ऑटो चालक को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।
घटना के बाद स्थानीय पत्रकारों और परिजनों ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि आरोपी ऑटो चालक को तत्काल गिरफ्तार कर सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।