कोयले से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा घुसा, अगला हिस्सा हुआ छतिग्रस्त

 कोयले से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा घुसा, अगला हिस्सा हुआ छतिग्रस्त

कोयले से लदा ट्रेलर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा घुसा, अगला हिस्सा हुआ छतिग्रस्त

ट्रेलर और लोडर की टक्कर से एक घंटा रहा हाइवे जाम

सरसौल। कानपुर – प्रयागराज हाइवे पर मंगलवार सुबह ग्यारह बजे के लगभग बनारस से कोयला लाद ट्रेलर (UP429417) कानपुर कि तरफ जा रहा था अचानक ट्रेलर का महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल ओवर ब्रिज में टायर फट जाने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर जा घुसा जिसमे ट्रेलर का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया और पीछे से आ रहे लोडर वाहन (UP78GT5925) कि टक्कर ट्रेलर में लगने से लोडर का भी अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया मौके पर कोई जनहानि नही हुई!
ट्रेलर मालिक खुर्शीद और चालक ब्रिजेश दोनों बाल बाल बचे वही लोडर वाहन चालक विशाल ठाकुर सरकारी पानी टंकी नरवल थाना क्षेत्र के करबिगवा गांव में उतार कर कानपुर जा रहा था सरसौल ओवर ब्रिज में ट्रेलर से जा भिड़ा एक्सिडेंट देख सरसौल कस्बे के लोगों कि भीड़ इकट्ठा हो गई और दोनो तरफ का हाइवे जाम हो गया आवागवन मार्ग बाधित हो जाने से ग्रामीणों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचे सरसौल चौकी प्रभारी पवन मिश्रा मय पुलिस फोर्स के साथ हाइवे का जाम खुलवा कर दोनों वाहनो को किनारे करवा कर सुचार रूप से चालू करवाया।

महाराजपुर इंस्पेक्टर सुरेंद्र सिंह ने बताया ट्रेलर और लोडर कि टक्कर में कोई जनहानि नही हुई हैं दोनों को किनारे करवा कर हाइवे चालू करवाया गया हैं,तहरीर के आधार पर कार्यवाही कि जायेगी।

Related post