Beyond the Bonus Maximizing Your Chances to Win Big with spingranny’s Exclusive Features.
टीकाकरण ऑफिसर लक्ष्मी साहू कोरोना टीका लगाने वाली पहली महिला बनी..|
रायपुर|सफाईकर्मियों को कोरोना वायरस का पहला टीका लगाए जाने के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुझाव पर छत्तीसगढ़ में भी अमल हुआ. रायपुर में डॉ. भीमराव आम्बेडकर अस्पताल की 51 वर्षीय सफाईकर्मी तुलसा तांडी को प्रदेश में पहला टीका लगाए जाने के लिए चुना गया है. तुलसा को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अस्पताल में यह टीका लगाया गया है. टीकाकरण ऑफिसर लक्ष्मी साहू ANM टीका लगाने वाली पहली महिला बनी। एम्स के डायरेक्टर डॉ नितिन नागरकर ने निगरानी कक्ष में टीकाकरण करवाने वाले सफाईकर्मी मलखान जांगड़े से बात की और पूछा कैसे लग रहा है? श्री जांगड़े ने बताया- अच्छा ।सब्बो झन सुखी होवय, सब्बो झन रोग मुक्त राहय, सब्बो झन मंगल के साक्षी बनए अऊ कोनो ला दुख के भागी झन बनना परए। टीकाकरण के सुरुआत इही मंगल कामना संग।
