A adrenalina do spinmacho te espera, mas você sabe como maximizar seus ganhos com esta estratégia
जेएंडके: पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया, 5 किलो विस्फोटक बरामद
जम्मू। भारत की सीमा में ड्रोन के जरिए नापाक मंसूबों को अंजाम देने की कोशिश को एक बार फिर से नाकाम कर दिया गया है। जम्मू-कश्मीर के कनाचक इलाके में पुलिस ने एक ड्रोन को मार गिराया है। माना जा रहा है कि विस्फोटकों के साथ इस ड्रोन को सीमा पार से भेजा गया था। बता दें कि जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन से हुए हमले को अभी एक महीना भी पूरा नहीं हुआ है और आज एक बार फिर से ड्रोन देखा गया। हालांकि, राहत की बात यह रही कि इसे देखते ही पुलिस ने ढेर कर दिया।
समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर पुलिस ने कहा कि कनाचक इलाके में एक ड्रोन को मार गिराया गया है और उसके साथ विस्फोटक सामग्री बरामद की गई है। सीमा के पांच किलोमीटर भीतर इस ड्रोन को ढेर किया गया है। पुलिस की मानें तो इस ड्रोन से ५ किलोग्राम विस्फोटक बरामद किए गए हैं। बताया जा रहा है कि यह घटना शुक्रवार तड़के की है। बता दें कि केंद्रशासित प्रदेश में लगातार सुबह के समय ही ड्रोन के देखे जाने की घटना सामने आई है। गौरतलब है कि बीते 27 जून को ही जम्मू एयरफोर्स स्टेशन पर ड्रोन के जरिए दो विस्फोट किए गए थे। हालांकि, ये विस्फोट ताकवर नहीं थे और इससे दो जवानों को हल्की चोटें आई थीं। इसके बाद 29 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ड्रोन सहित सुरक्षा के लिहाज से अन्य उभरते खतरों को लेकर टॉप लेवल बैठक की थी।
