घाटमपुर में मासूम की हत्या के बाद शव रिंद नदी में फेंका
रिपोर्ट:- ऋषभ सचान
:- घटनास्थल पर पहुंचे डीसीपी साऊथ व फॉरेंसिक टीम
कानपुर : घाटमपुर थानाक्षेत्र अंतर्गत एक मासूम की हत्या के बाद शव को रिंद नदी में फेंक हत्यारा फरार हो गया । शाम को ज़ब ग्रामीणों ने शव नदी किनारे उतराता देखा गॉव में जाकर सूचना दी जिस पर सैकड़ो ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। उधर सूचना पर पहुंची पुलिस ने मासूम के शव को नदी से बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। मौके पर पहुंची फारेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटायें वहीं डीसीपी साऊथ द्वारा मौके पर पहुंचकर परिजनों से जानकारी हासिल की गयी।
जानकारी के अनुसार घाटमपुर थाना क्षेत्र के बरनाव गांव निवासी बब्लू ने बताया कि वह मजदूरी करने गए थे, घर पर उनकी पत्नी शन्नो अपने बच्चो के साथ थी, चार वर्षीय बेटा शैलेश सुबह लगभग सात बजे से लापता था। परिजनो ने काफी खोजबीन की पर मासूम का कही पता नही चला सका। इस दौरान शाम होने पर परिजनो ने डायल 112 पर फोनकर पुलिस को मासूम के गायब होने की सूचना दी। लेकिन जब तक पुलिस पहुंचती तब तक ग्रामीणों ने मासूम का शव नदी में उतराता देखा तो शोर मचाया शोर सुनकर पहुंचे नदी किनारे परिजनो पहुंचे। सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मासूम के शव को बाहर निकालकर पतारा सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परिजनो का रो रोकर बुरा हाल है। परिजनो ने पुलिस को बताया की गांव का रहने वाला मुलायम यादव मासूम को टॉफी दिलाने के बहाने घर से लेकर गया था। पुलिस ने मुलायम को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। घाटमपुर इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि मासूम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। फोरेंसिक टीम ने पहुंचकर घटना की जांच पड़ताल की है। घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं मौके पर पहुंचे कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार और घाटमपुर एसीपी रंजीत कुमार सिंह ने परिजनो से घटना की जानकारी जुटाई है। जिसके बाद डीसीपी साउथ ने रिंद नदी के किनारे पहुंचकर निरीक्षण किया है। कानपुर डीसीपी साउथ रविंद्र कुमार ने बताया की मुलायम को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं। जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा।