Beyond the Bonus Maximizing Your Chances to Win Big with spingranny’s Exclusive Features.
घाटमपुर में बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट
:- मकानमालिक ने बाहरी महिलाओं को बुलाकर बुजुर्ग दम्पति को पिटवाया
कानपुर : घाटमपुर-कस्बे में बीते कई दिनों से किरायेदार और मकान मालिक के बीच रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद चल रहा है। किरायेदार रुपए न मिलने के कारण मकान नहीं खाली कर रहा है। जिसपर मकान मालिक ने बाहर से महिलाओ को बुलाकर बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करने के साथ उनका समान निकालकर फेंक दिया। बुजुर्ग दंपति ने थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है। पुलिस घटना की जांच पड़ताल में जुटी है।
जानकारी के अनुसार कुष्मांडा नगर निवासी समरजीत मिश्रा की पत्नी हिमांशु मिश्रा ने मंगलवार दोपहर घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह कुष्मांडा नगर निवासी रामराज यादव के घर पर किराए के मकान में रहती है, बीते कई वर्ष पहले रामराज यादव ने उनसे लेंटर डलवाने के नाम पर चार लाख रुपए नगद लिए थे। जिसपर रामराज यादव ने डेढ़ लाख रुपए वापस कर दिया था। ढाई लाख रूपए के लेनदेन को लेकर मकान मालिक और उनके बीच विवाद चल रहा है। जिसके चलते उन्होंने मकान खाली नहीं किया। आरोप है, कि मंगलवार दोपहर मकान मालिक रामराज यादव उसकी पत्नी विनीता, साथी पंकज श्रीवास्तव समेत 25 महिलाओ को लेकर घर पर आया। महिलाए बुजुर्ग दंपति के साथ मारपीट करते हुए घर में रक्खा समान निकालकर बाहर फेंकने लगे। बुजुर्ग दंपति ने समान बाहर फेंकने और मारपीट की सूचना अपने बेटे को दी। मौके पर पहुंचे बेटे पर महिलाओ ने हमला कर दिया । इस दौरान महिलाओ ने कार में तोड़फोड़ भी कर दी, जिससे बेटे रोहित के हाथ में चोंट आई है। जिसके बाद दंपति ने घाटमपुर थाने पहुंचकर मामले की शिकायत की है।
