गूगल पर 5 अरब डाॅलर का केस

 गूगल पर 5 अरब डाॅलर का केस

गूगल पर 5 अरब डाॅलर (करीब 37 हजार 7 सौ 87 करोड़) का केस दर्ज हुआ है। कंपनी पर यूजर्स की आनलाइन एक्टिविटी को टैक करने का आरोप है। आरोप है कि क्रोम ब्राउजर में अवैध रूप से प्राइवेट मोड से यूजर्स की निगरानी की जा रही थी। यह मामला लाॅ कंपनी बाॅइस शिलर फलेक्सलर ने कैलिफोर्निया के सैन जोंस में दायर किया था।
माना जाता है कि किसी भी वेब ब्राउजर के प्राइवेट मोड में सर्च करने पर हिस्ट्री नहीं बनती है और आपको ट्रैक नहीं किया जा सकता लेकिन गूगल क्रोम के साथ ऐसा नहीं है। बता दें कि इससे पहले भी गूगल पर कई बार यूजर्स का डाटा कलेक्ट करने के आरोप लग चुके हैं।

Related post