गंगा में डूबकर तीन मासूमों की हुई दर्दनाक मौत…

 गंगा में डूबकर तीन मासूमों की हुई दर्दनाक मौत…

कानपुर : गर्मी से निजात पाने के लिए घरवालों को बिना बताये गंगा नहाने गए तीन मासूम भाई -बहनों की गंगा में डूबकर दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस व एसीपी बिल्हौर द्वारा गोताखोरों की सहायता से दो घंटे बाद शवों को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया वहीं हादसे के बाद मासूमों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

घर से बिना बताएं निकले थे मृतक

जानकारी के अनुसार अरौल थानाक्षेत्र अंतर्गत आकिन पुरवा गॉव में रहने वाले सगे भाई हरि प्रसाद व फूलचंद के अनुसार हरि प्रसाद के दो बच्चे ज्ञान(6) और प्रिया (10) भाई फूलचंद की बेटी एकता (6) के साथ गॉव के ही आकिन घाट पर गंगा नहाने गए थे बच्चों के गंगा नहाने जाने की बात किसी को पता नही थी नहाने के दौरान तीनों भाई -बहन बहाव में आकर गहराई में आकर डूबने लगे मासूमों की चीख पुकार सुनकर घाट में मौजूद तैराक उन्हें बचाने के लिए गंगा में कूदे लेकिन तब तक वो तीनों पानी में डूब चुके थे।

दो घंटे बाद मिले तीनों शव

तीन भाई -बहनों के गंगा में डूबने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची स्थानीय पुलिस व बिल्हौर एसीपी अजय कुमार त्रिवेदी ने मौके पर पहुंचकर गोताखोरों को बुलाते हुए गंगा में शवों की तलाश शुरू कराई तकरीबन दो घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन के बाद तीनों भाई बहनों के शवों को बाहर निकालते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

शवों से लिपटकर रो रहे थे परिजन

एक साथ एक ही परिवार के तीन मासूम भाई -बहनों की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा हुआ था गंगा घाट किनारे परिजन आस लगाए बैठे थे की शायद उनके लाडले जिंदा हो और जैसे ही एक -एक करके तीनों शवों को बाहर निकाला गया तो मृतक बच्चों की माँ पिता उनसे लिपटकर बिलख पड़े ये देख वहां मौजूद सैकड़ो ग्रामीणों की आँखे नम हो गयी।

Related post