Jeu de Casino en Ligne : La Route du Poulet Chanceux sur les Rouleaux Volants
कैस्त में जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत श्रमिकों का पंजीयन, श्रम योजनाओं की दी जानकारी
___________________
लोकसत्ता भारत
चेतन जैन
कैस्त में जीरो पॉवर्टी अभियान के तहत श्रमिकों का पंजीयन, श्रम योजनाओं की दी जानकारी
जसवंतनगर/इटावा।
कैस्त गांव में श्रम विभाग द्वारा जीरो पॉवर्टी अभियान के अंतर्गत विशेष शिविर का आयोजन कर 100 से अधिक श्रमिकों का पंजीकरण कराया गया।
श्रम प्रवर्तन अधिकारी अशोक कुमार पांडेय ने बताया कि यह पंजीयन उत्तर प्रदेश भवन एवं सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के अंतर्गत किया गया है। उन्होंने बताया कि बोर्ड के तहत 40 से अधिक प्रकार के निर्माण श्रमिकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जाता है, जिसमें बेटियों के विवाह हेतु सहायता, दुर्घटना बीमा, स्वास्थ्य सुरक्षा, आवासीय सहायता, तथा बच्चों की शिक्षा सहायता जैसी योजनाएं शामिल हैं।
उन्होंने बताया कि गरीब और जरूरतमंद श्रमिकों को सरकारी योजनाओं से जोड़ने के उद्देश्य से ग्राम पंचायत स्तर पर इस तरह के पंजीकरण शिविर निरंतर लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर श्रम विभाग से फैजल, विपिन, समाजसेवी प्रेम कुमार शाक्य मौजूद रहे।
जन सेवा श्रमिक स्वाभिमान समिति के अध्यक्ष मन्नालाल माहौर, सचिव सुरेंद्र सिंह सहित अन्य पदाधिकारियों ने कार्यक्रम में सक्रिय सहयोग दिया।
