कानपुर प्रेस क्लब में झंडारोहण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

 कानपुर प्रेस क्लब में झंडारोहण कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस।

:-प्रेस क्लब अध्यक्ष ने शहीदों और उनके परिवारों को नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी।

कानपुर- 78वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पूरे देश ने आजादी का अमृत महोत्सव मनाया, जगह जगह यात्रायें निकाली गई। उसी क्रम में कानपुर प्रेस क्लब में पत्रकारों द्वारा आजादी की 78 वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गयी। साथ ही पत्रकारों के साथ गोष्टी का आयोजन किया गया। जिसमें सभी पत्रकारों ने भाग लिया।

कार्यालय में प्रेस क्लब के अध्यक्ष सरस बाजपेई ने झंडा फहराया और सभी पत्रकारों ने सामूहिक रूप से राष्ट्र गान गाया। इसी के साथ शहीदों को नमन कर उन्हें याद कर फूल माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उन्होंने कहा कि अगर हमारे देश में आजादी के अग्रदूत सुभाष चंद्र बोस, चंद्रशेखर आजाद, भगत सिंह, आदि वीरों ने अंग्रेजों के विरुद्ध लड़ाई नहीं लड़ी होती तो हम आज आजाद नहीं हुए होते, हम आज भी गुलामी में जी रहे होते। आजादी की इस लड़ाई में हमारे क्रांतिकारी शहीद हो गए। आज हमें आजाद हुए 78वर्ष पूर्ण हो चुके हैं। इस अवसर पर हम शहीदों तथा उनके परिवार जिन्होंने कुर्बानी दे देश को आजाद कराया, उन्हें नमन करते हैं श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं।

इस अवसर पर स्वतंत्र पत्रकार सतींद्र बाजपेई, कुशाग्र पांडेय, ज्ञानेंद्र मिश्रा, गौरव सारस्वत, सुनील साहू, शिवराज साहू, कौस्तुभ शंकर मिश्रा, मयंक मिश्रा, राहुल मिश्रा, गगन पाठक, उत्सव शुक्ला (मयूर) अमन चतुर्वेदी, सलमान, विकास चौहान, वेद गुप्ता, नीरज तिवारी, आनंद शर्मा, देवेंद्र सिंह सेंगर, शाहनवाज आदि सैकड़ों पत्रकार साथी मौजूद रहे।

Related post