करंट से मजूदर की मौत, मुआवजे के लिए रोड जाम
घाटमपुर। कोतवाली के जहानाबाद रोड पर देर शाम एक निर्माणाधीन मकान में काम करते वक्त मजदूर की करंट की चपेट में आकर मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने मुवावजे की मांग को लेकर शुक्रवार सुबह सीएचसी घाटमपुर के बाहर रोड पर शव रख जाम लगा दिया। सूचना पर पहुची पुलिस ने जाम खुलवाया। घाटमपुर कोतवाली के मिर्जापुर गांव का रहने वाला संदीप कुमार मजदूर था। गुरुवार देर शाम संदीप जहानाबाद रोड स्थित एक निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा था तभी वह करंट की चपेट में आ गया जिसके चलते वह गंभीर रूप से झुलस गया। मामले की जानकारी होते ही साथ मे काम कर रहे अन्य मजदूरों ने घटना की सूचना उसके परिजनों व पुलिस को दी। मजदूर उसे सीएचसी घाटमपुर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी होते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों व परिजनों ने मुवावजे की मांग कर उसका शव मूसानगर स्थित सीएचसी के बाहर रोड पर रखकर जाम लगा दिया। वहां वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशित परिजनों व ग्रामीणों को मामले की जांच करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वाशन देकर शांत कराया। उसके बाद ही ट्रैफिक खुल सका।