आज्ञात वाहन ने बाईक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

 आज्ञात वाहन ने बाईक सवार दंपत्ति को मारी टक्कर, महिला की मौत

कानपुर : पनकी थानाक्षेत्र अंतर्गत आरओबी के पास तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाईक सवार दंपत्ति को टक्कर मारते हुए सड़क पर गिरी महिला को कुचलते हुए फरार हो गया।
सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार रतनपुर निवासी राजकुमार शर्मा किसी काम से पत्नी के साथ बाईक से जा रहें थे। जैसे ही वो पनकी रेलवे ओवर ब्रिज के पास पहुंचें थे। कि पीछे से आ रहें तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पत्नी शांति शर्मा(51) वाहन के पहिये के नीचे आ गई। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।वहीं राजकुमार शर्मा भी चोटिल हो गए।
वहीं अज्ञात वाहन चालक वाहन लेकर फरार हो गया। घर पर सूचना पहुंचते ही कोहराम मच गया। परिवार के लोग घटना स्थल आ गए। वहीं हंगामा करने लगे। पुलिस को सूचना होते ही मौके पर पहुंची। जहां परिजनों को शांत कराते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Related post