अभिनेता इरफान खान के निधन पर सीएम केजरीवाल ने जताया शोक
दिल्ली, बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान के निधन पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गहरा शोक जताया है। सीएम केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि हमारे समय के सबसे असाधारण अभिनेताओं में से एक इरफान खान के निधन की सूचना मिलने से मैं हैरान हूं। उन्हें उनके काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।
बता दें कि मशहूर अभिनेता इरफान खान बुधवार को मौत हो गई। इरफान खान लंबे समय से बीमार चल रहे थे।